केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश में 5 सितंबर से 17 सितंबर तक शिक्षक पर्व मनाया जाएगा। 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के अपर सचिव संतोष कुमार सारंगी ने गुरुवार को शिक्षक पर्व और शिक्षकों को मिलने वाले राष्ट्रीय पुरस्कार की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए देशभर के 44 शिक्षकों का चयन हुआ है। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
7 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे शिक्षा सम्मेलन को संबोधितसारंगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात सितंबर को 'शिक्षा सम्मेलन' को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक, माता-पिता और छात्र शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment