Sunday 8 April 2018

Welcome to Kendriya Vidyalaya Deogarh (Raj.)

धूमधाम के साथ मनाया गया पुस्तक उपहार दिवस :-

केंद्रीय विद्यालय देवगढ में पुस्तक उपहार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया | कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा कुल 425 पुस्तकों का आदान-प्रदान किया गया |दिनांक 06 अप्रेल 2018 को केंद्रीय विद्यालय संगठन के तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय देवगढ में पुस्तकोपहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में श्रीमान उदयभान पाण्डेय ने बताया की केवीएस आयुक्त द्वारा पुस्तक उपहार दिवस की पहल शुरु की गयी है | जिसमे आगामी सत्र में प्रवेश करने वाले छात्र- छात्राए अपनी पुरानी पुस्तके नए बच्चो को प्रदान करेंगे| इसी प्रकार सभी कक्षाओं के बच्चे अपनी पुरानी पुस्तकों को उस कक्षा में प्रवेश करने वाले नये बच्चो को उपहार करेंगे और बताया की इससे कागज और पर्यावरण की सुरक्षा होगी साथ ही निर्धन बच्चो की सहायता भी होगी | इस दौरान अमन सोनी, निलेश वर्मा, दिव्या साल्वी , मुदित गोयर ,  राहुल मेहता , शिव अटल , महिमा , मोहित जीनगर सहित कई बच्चो ने अपनी पुरानी पुस्तके एक-दूसरे को उपहार दी| कार्यक्रम के अंत  में प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार वर्मा ने बच्चो का पुस्तके उपहार देने के लिए प्रेरित किया व इसके लाभ से भी अवगत कराया | मौके पर कार्यक्रम के संयोजन में पुस्तकालयाध्यक्षा भावना बाथम, श्रीमती सुधा , श्री केशव वरनोती , सुश्री वंदना शर्मा, सुश्री दिव्य प्रभा, श्री नरेश ,सुश्री अंशु व सुश्री शालिनी आदि उपस्थित थे |